Khabrisquad.com न्यूज़ Portal की स्थापना 2024 मे की गयी है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी लोगो तक महत्वपूर्ण सूचना पहुचना है क्योंकि सूचनाओं का लोगो तक पहुँचना ही काफी नही होता, बल्कि उन सूचनाओं का पहुँचाना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जो लोगो के उपयोग की है तथा सत्य है।
हमारी Khabrisquad.com टीम का मुख्य उद्देश्य यही है की लोगो तक ज्यादा से ज्यादा उपयोगी सूचनाओं को पहुॅचाना।
हमारे इस पोर्टल के माध्यम से, हम लोगो तक उनके उपयोग मे आने वाली जानकारी के बारे मे बड़ी बारीकी से रिसर्च करके उनके लिए जो भी बहुत महत्वपूर्ण है, उसे अपने इस पोर्टल पर पोस्ट करते है, जिससे लोगो को आसानी से जानकारी प्राप्त हो सके।
हमारी टीम बहुत ही कम संसाधनों के होते हुए भी आपके लिए अधिक से अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश मे लगी हुई है, जिससे हम आपके दिलों में Khabrisquad.com के लिए जगह बना सके|आपके प्यार और आशीर्वाद की मदद से बहुत जल्द ही हम ऐसा करने मे सफलता प्राप्त कर लेंगे।
Khabrisquad.com सभी जन साधारण जैसे किसान, नौकरी पेशा, युवा, व्यापारी, छात्र आदि सभी वर्गों के लिए इस स्वतंत्र पोर्टल के माधयम से जो भी अपनी समस्याएं यहाँ रखते है उनके लिए हमारी टीम समीक्षा करके उसके अनुसार ही जानकारी को प्रकाशित करती है।
Khabrisquad.com टीम सभी स्वतंत्र नागरिकों की तरह ही सभी पक्षों का सहज स्वागत करती है, और उसका ईमानदारी से पालन करती है, तथा पोर्टल पर प्रकाशित होने वाली खबरों, और उनके द्वारा बताये गए विचारों के लिए हमारी अपनी कोई भी नीति नही है, हमारा कार्य सिर्फ आप तक महत्वपूर्ण जानकारी को इकट्ठा करके आप तक पहुचाना है, क्योंकि पोर्टल पर उपलब्ध खबरे किसी न किसी मध्यम से सामाजिक रूप से उपलब्ध होती हैं, आप लोग भी अपनी कोई भी बात किसी भी तरीके से Khabri squad पोर्टल पर प्रस्तुत कर सकते हैं।
Sign in to your account