PPF Account Benefits
आज के समय में नौकरी वालों के बीच सरकार द्वारा चलाई गई PPF स्कीम बहुत ही प्रचलित है क्योंकि इसमें निवेश करने पर बहुत अच्छा खासा ब्याज दर तथा कई सारे और बेनिफिट्स भी मिलते हैं। अगर आप ऐसी किसी स्कीम में अपने रुपए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं जिसमें आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको रिटर्न भी जबरदस्त मिले तो यह खबर आपके लिए बहुत खास होने वाली है। पैसे तो सरकार की ओर से कई सारी सेविंग स्कीम्स संचालित की जा रही है। लेकिन इसमें शामिल गवर्नमेंट के द्वारा चलाई गई PPF स्कीम सबसे बेहतर मानी जाती है। जिसमें आपका पैसा डूबने का डर बिल्कुल भी नहीं होता है और ब्याज भी आपको बहुत जबरदस्त मिलता है। इस स्कीम से महेश 405 रुपए प्रतिदिन जमा करने पर आप पूरे एक करोड रुपए के मालिक बन सकते हैं तो लिए इस स्कीम के बारे में हम विस्तार से जानते हैं।
इस सरकारी स्कीम में मिलता है 7.1% का जोरदार ब्याज
PPF स्कीम अपनी तमाम खूबियों के चलते निवेश के लिए सब की पहली पसंद बन चुकी है बैंकों और पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपाजिट के बजाय, पब्लिक प्रोविडेंट फंड मैं निवेश करने पर एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है सरकार की ओर से फिलहाल पीएफ पर 7.1% का ब्याज मिलता है इसलिए लोगों के दिलों में PPF स्कीम ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। इसके अलावा इस स्कीम में आपको चक्रवर्ती ब्याज मिलता है जो की अन्य किसी स्कीम में नहीं दिया जाता इसका आकलन सालाना आधार पर किया जाता है। PPF अकाउंट होल्डर के खाते में हर साल मार्च के महीने में ब्याज का भुगतान किया जाता है।
मात्र ₹500 के निवेश से कर सकते हैं शुरू
इस सरकारी सेविंग स्कीम में आप कम से कम ₹500 सालाना का निवेश कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की लिमिट ₹1.5लाख रूपए है। अगर कोई निवेशक एक फाइनेंशियल ईयर में ₹1.5 लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करता है तो फिर लिमिट से ऊपर की राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है। आप इस स्कीम में एक मुश्त या फिर किस्तों में निवेश कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि PPF स्कीम में निवेश करने पर प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट बिल्कुल टैक्स फ्री होता है इसमें निवेशक को पूरे 15 साल के लिए निवेश करना पड़ता है।
टैक्स छूट के साथ मिलते हैं जबरदस्त फायदे
पीएफ में निवेश टैक्स छूट पाने के लिए भी एक शानदार विकल्प हो सकता है। इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत ₹1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिल जाती है। इसके अलावा अन्य फायदों की बात की जाए तो आप इस स्कीम में मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी निवेश जारी रख सकते हैं और अपने अकाउंट को पांच-पांच साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं हालांकि अकाउंट एक्सटेंशन के लिए आपको मेच्योरिटी पूरी होने से एक साल पहले ही आवेदन करना होता है।
इस स्कीम में अगला फायदा यह भी है कि आप इस अकाउंट में की मैच्योरिटी पूरी होने से पहले भी पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए तय किए गए नियमों के मुताबिक इमरजेंसी में जमा की गई राशि की 50% की निकासी की जा सकती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका पीएफ अकाउंट को कम से कम 6 वर्ष की अवधि पूरी हो चुकी हो। इसके अलावा PPF अकाउंट के 3 साल पूरे हो जाने के बाद इस अकाउंट पर लोन भी लिया जा सकता है लेकिन आप PPF अकाउंट में जमा राशि का 25% तक ही लोन ले सकते हैं इस पर मिल रही ब्याज दर से 2% ज्यादा आपको लोन का ब्याज चुकाना पड़ता है और लोन चुकाने के लिए अधिकतम आपको 36 महीने का ही समय दिया जाता है।
महीने की 5 तारीख को हमेशा रखें याद
PPF अकाउंट में निवेश करने को लेकर जो नियम तय किए गए हैं उनमें से खास एक यह भी है कि अगर आप PPF अकाउंट में पैसे जमा कर रहे हैं और उसे महीने के 5 तारीख को जमा करते हैं तो फिर आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट दिया जाता है। दरअसल ऐसा करने पर आपको उसे पूरे महीने का ब्याज मिल जाएगा यदि आप पीएफ खाते में 6 तारीख या उसे महीने की आखिरी तारीख तक जमा करते हैं फिर उसे पर ब्याज अगले महीने से जुड़ेगा। ब्याज की गणना पांचवें दिन की समाप्ति पर और महीने के अंतिम दिन के बीच न्यूनतम शेष राशि पर की जाती है इसलिए PPF अकाउंट में इन्वेस्टमेंट के दौरान 5 तारीख को हमेशा याद रखना चाहिए।
PPF अकाउंट के द्वारा कैसे बन जाए करोड़पति
अब बात कर लेते हैं कि हम इस PPF अकाउंट के द्वारा किस प्रकार से करोड़पति बन सकते हैं। इसका कैलकुलेशन बहुत ही ज्यादा आसान है। दरअसल आप इस सरकारी स्कीम में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा कर करोड़पति बन सकते हैं इसके लिए आपको हर रोज 405 रुपए की राशि जमा करनी होगी इस हिसाब से गणना करें तो सालाना आप 1,47,850 रुपए की राशि जमा करेंगे तथा आप इस राशि को 25 साल तक जमा करते हैं तो मौजूदा 7.1% की ब्याज की दर से आपका कल फंड 1 करोड रुपए से भी अधिक हो जाता है।