गूगल लाने वाला है 7 सिक्यूरिटी फीचर : चोरों की मुश्किले बढ़ी

Android यूजर्स के लिए नए सिक्यूरिटी फीचर आने वाले है| इनकी वजह से चोरों की मुश्किले बढ़ने वाली है, क्युकी अब किसी का डाटा एक्सेस करना आसान नही होगा|

Google ने हाल ही में हुई डेवलपर्स कांफ्रेंस Google I/O 2024 में बताया की इस साल एंड्राइड यूजर्स के लिए 7 बहतरीन फीचर दिए जायेंगे, इससे फ़ोन की सुरक्षा और प्राइवेसी और बेहतर हो सकेगी| इन सिक्यूरिटी फीचर का फायदा सिर्फ android 10 और इसके बाद के सभी version में मिलेगा| इन 7 फीचर के बारे में जान लेते है की कौन कौन से है, इसके लिए अंत तक जरुर पढ़े|

7 सिक्यूरिटी फीचर लिस्ट

  1. Factory Reset Upgrade
  2. Sensitive Device Settings
  3. Private Space
  4. In-hand Authentication
  5. Remote lock
  6. Theft Detection lock
  7. Offline device lock

Factory Reset Upgrade

इस खास फीचर की वजह से किसी को भी फैक्ट्री रिसेट का आप्शन नही देखेगा| फैक्ट्री रिसेट करने के लिए ओरिजिनल ओनर के गूगल अकाउंट से लॉग इन करना होगा| इस वजह से चोरी किया गया फ़ोन बेकार हो जायेगा और दोबारा से इस्तेमाल में नही लाया जा सकेगा, और हमारा डाटा बिलकुल सेफ रहेगा| 

Sensitive Device Settings

इस फीचर की वजह से डिवाइस की सेटिंग में बदलाव थोडा मुस्किल होने जा रहा है, जो डिवाइस की सुरक्षा से जुडी है, जैसे की डिवाइस लॉक या अनलॉक सेटिंग या ट्रेसिंग सेटिंग| इसकी वजह से चोरी किये गए डिवाइस की सेटिंग में बदलाव नही किया जा सकेगा|

Private Space

प्राइवेट स्पेस फीचर की वजह से सेंसिटिव apps जैसे बैंकिंग app या अन्य कोई app के लिए एक प्राइवेट स्पेस का एक्सेस दिया जायेगा, उस प्राइवेट स्पेस में आप किसी भी app की रख सकते है, जो सेंसिटिव है| हम प्राइवेट स्पेस को अलग पिन से लॉक भी कर सकेंगे या app को हाईड कर देंगे, जिससे लोगो से छिपाया जा सकेगा| 

In-hand Authentication

इस फीचर की मदद से गूगल अकाउंट और डिवाइस से जुडी सेटिंग बदलने से पहले बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन यानि फिंगर लॉक का उपयोग करना होगा| जैसे फ़ोन का पासवर्ड या Theft प्रोटेक्शन बंद करना हो या passkey को एक्सेस करना हो, उसके लिए पहले फिंगरप्रिंट या फेस लॉक ऑथेंटिकेशन करना होगा |

Remote lock

इसकी मदद से यूजर फंड माय डिवाइस के जरिये फ़ोन फैक्ट्री रिसेट कर सकते या फ़ोन का सभी डाटा फॉर्मेट कर सकते है, इसमें  अपने फ़ोन को रिमोटली लॉक या अनलॉक करने का आप्शन मिलने लगेगा, जिससे आप किसी दूसरी डिवाइस फ़ोन या लैपटॉप का उपयोग करके लॉक या अनलॉक कर सकते है |

Theft Detection lock

ये सुरक्षा फीचर कमाल का फीचर है, क्युकी इसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानि AI का उपयोग किया गया है, और जहाँ पर AI आ जाये तो फिर क्या ही कहना, जब कोई फोने चीनने की कोशिश करेगा तो ये तुरंत लॉक हो जायेगा, क्युकी फ़ोन अचानक मोशन में आएगा, और AI डिटेक्ट कर लेगा और तुरन्त लॉक कर देगा| 

Offline device lock

ये और भी मजेदार है, क्युकी जब फ़ोन ऑफलाइन होगा तो ये फीचर screen को लॉक कर देगा और डाटा का गलत इस्तेमाल होने से बचाया जा सकेगा, इस तरह जब फ़ोन खो जायेगा या चोरी हो जायेगा या सिम को निकल दिया जायेगा उसके बाद भी डाटा बिलकुल सुरक्षित रहेगा|

ये है 7 फीचर जो गूगल इसी साल लाने वाला है, तो कैसे लगे ये फीचर इसके बारे में अपनी राय जरुर दे|

Leave a Comment