यदि आप अपने सेविंग एकाउंट पर FD जैसा ब्याज पाना चाहते है तो ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते है। इस फैसिलिटी से आपको अपने सेविंग एकाउंट पर ही FD जैसा ब्याज मिल जाता है जो की सेविंग एकाउंट से कही ज्यादा होता है। इस सुविधा की मदद से से आप एक इमरजेंसी फंड भी बना सकते हैं। देश के कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं लेकिन सभी बैंको का अपना अलग अलग नियम होता है तो सारी बैंक अपने नियम के अनुसार ही सभी ग्राहकों को सुविधा प्रदान करते हैं। तो आइये इस सुविधा के बारे मे विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं।
आज के समय मे हर व्यक्ति यही चाहता है की उसकी कमाई मे ज्यादा से ज्यादा इजाफा हो सके। इसके लिए सभी लोग कोई न कोई तरीका लगाकर इसे संभव बनाने की कोशिश करते रहते हैं चाहें वह निवेश हो या कोई और तरकीब कई लोग सुरक्षित निवेश करने के लिए अपने पैसे को FD मे निवेश करते है । अगर बात की जाए सेविंग एकाउंट की तो इसमें आपको ज्यादा ब्याज नही मिल पाता है।
लेकिन आज हैं आपको ऐसी स्कीम के बारे मे बताने जा रहे है जिसमे आप अपने सेविंग एकाउंट पर ही FD जैसा ब्याज पा सकते हैं। अगर आप अपने सेविंग एकाउंट पर ज्यादा ब्याज पाना चाहते है तो तुरंत अपने बैंक जाकर ऑटो – स्वीप फैसिलिटी को चालू करवा सकते है। इस फैसिलिटी के चालू होने के बाद आपके सेविंग एकाउंट पर ही FD जैसा ब्याज मिलना आपको शुरू हो जायेगा।
क्या है यह ऑटो – स्वीप फैसिलिटी
इस फैसिलिटी मे आपके सेविंग एकाउंट पर एक निश्चित राशि से ज्यादा राशि को स्वीप इन डिपॉजिट मे ट्रांसफर कर देते है। मतलब ऐसा है कि आपने ऑटो स्वीप के लिए ₹10000 राशि तय की है तो जैसे ही आपके एकाउंट मे ₹10000 से ज्यादा राशि आती है तो वह राशि स्वतः ही स्वीप इन डिपोजिट मे चली जाती है।
हर बैंक के स्वीप इन डिपोजिट का टेन्योर् अलग अलग होता है। कई बैंको मे इसका टेन्योर् 5 साल होता है तो कई बैंको मे मात्र 1 साल का ही होता है। इस फैसिलिटी का रेट ऑफ इंटरेस्ट सभी बैंको का अलग अलग होता है और तो और सभी बैंको मे इस सुविधा का नाम तक अलग अलग होता है।
बैंकों में क्या है इस सुविधा का नाम
अगर बैंको मे इस सुविधा के नाम की बात की जाए तो
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मे इस फैसिलिटी का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग प्लस एकाउंट (State Bank of India Saving Plus Account) है। इसमें लिमिट से ₹100 के गुणक मे स्वीप इन डिपोजिट मे रुपए ट्रांसफर हो जाते है।
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में इस सुविधा को एचडीएफसी स्वीप इन फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Sweep-in Fixed Deposite) है।
- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) मे इस फैसिलिटी का नाम आईसीआईसीआई फ्लेक्सी डिपॉजिट (ICICI Flexi Deposite) है।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी के लिए कौन लोग पात्र हैं
सभी बैंको मे सभी ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध नही कराई जाती है इस सुविधा का पात्र होने के लिए सभी बैंको के अपने मापदंड होते हैं इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कम से कम ₹25000 की FD ओपन कराना आवश्यक होता है।
ऑटो स्वीप फैसिलिटी का फायदा
- इसमें सेविंग एकाउंट से ज्यादा ब्याज मिल जाता है।
- इसमें आपको एक अलग कोष बनाने को मिल जाता है जो आपको इमर्जेन्सी मे बहुत काम आता है।
- इस कोष से रुपए निकालने पर आपको किसी भी प्रकार की फीस या पेनाल्टी नही देनी पड़ती है । अगर एकाउंट से पैसे कम होते है तो बचे हुई धनराशि पर ऑटो स्वीप की दर से आपको ब्याज मिल जाता है।
इन बातों का जरूर रखे ध्यान
- इस फैसिलिटी को शुरू करने से पहले आपको बैंक के नियम व शर्ते जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
- सभी बैंक इस फैसिलिटी पर अलग अलग ब्याज दर पेश करते है तो आपको सभी बैंको की ब्याज दर की तुलना कर लेनी चाहिए।
यह सुविधा उन लोगो के लिए बहुत ही मददगार होती है जो अपनी सेविंग एकाउंट मे मिनिमम राशि रखना चाहते है क्योंकि ऑटो स्वीप डिपॉजिट की राशि आप कभी कभी ही इस्तेमाल करते हैं।