भारत में Infinix लांच करने जा रहा है गेमिंग फ़ोन : Infinix GT 20 Pro

Infinix भारत में अपना नया फ़ोन लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है| Infinix GT 20 Pro की कीमत 25,000 से कम होने वाली है, जो कई बेहतरीन फीचर के साथ आ रहा है, जैसे – Media tek  Demensity 8200 Ultimates SoC प्रोसेसर, 108 मेगाफिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ, 5000 mAh बैटरी और बहुत कुछ|

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix भारत में नया गेमिंग फ़ोन लांच करने जा रही है|  आने वाला Infinix GT 20 Pro का पहली बार लांच सऊदी अरब में अप्रैल महीने में हुआ था| ये smartphone कई बेहतरीन गेमिंग फीचर के साथ देखने को मिलने वाला है, जैसे – Media Tek Demensity 8200 Ultimates SoC प्रोसेसर, 108 मेगाफिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 mAh बैटरी और x5 Turbo gaming chip, और भी बहुत फीचर के साथ आता है| जिसके बारे में आपको हम डिटेल में बताने वाले है, तो आप अंत तक पढ़े|

Infinix GT 20 Pro launch date in India

GT 20 Pro भारत में  21 मई को लांच होने रहा है| ये स्मार्टफ़ोन तीन कलर में देखने को मिलने वाला है – Mecha Blue, Mecha Orange और Mecha Silver| साथ में इसमें Mecha लूप लाइटिंग के साथ साइबर मेचा डिजाईन देखने को मिलेगा, और भारत में इसकी कीमत 25,000 से कम होने वाली वाली है| इस स्मार्टफ़ोन को आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है, जिसेक साथ कई असेसरी मिलने वाली है जैसे – MagCase, Finger Sleeves और cooling fan.

Infinix GT 20 Pro Processor

GT 20 Pro में अगर हम प्रोसेसर की बात करे तो हमें Media Tek का Dimensity 8200 Ultimates मिल जाता है, जो हमें high graphics सेटिंग पर गेम खेलने में मदद करता है| जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.1 GHz है, जिसमे A580 इंटीग्रेटेड GPU मिलने वाला है|

Infinix GT 20 Pro Price in India

GT 20 Pro भारत में 25,000 कीमत से कम में मिलने वाला है| जो एक बजट गेमिंग फ़ोन होगा|

Infinix GT 20 Pro Pubg Test

Credit to respective owner

Infinix GT 20 Pro Specification Overview

GT 20 Pro में MediaTek Dimensity का 8200 Ultimate SoC प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जो डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट फीचर के साथ आने वाला है | जिसमे 24 GB तक  LPDDR5X RAM (वर्चुअल RAM सामिल) और 256 GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाला है| इस फ़ोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 inch की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेसोल्यूशन FULL HD+ और साथ में 1300nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस, और इसमें डिस्प्ले फिंगर स्कैनर भी मौजूद है |

Infinix GT 20 Pro 5000 mAh बैटरी के साथ आने वाला है जो 45 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है| इसमें 32 मेगाफिक्सेल का सेल्फी कैमरा और 108 मेगाफिक्सेल का रियर कैमरा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ देखने को मिलेगा| इसमें स्टीरियो स्पीकर का सेटअप होगा और IP54 रेटिंग की प्रोटेक्शन के साथ आने वाला है|

Infinix GT 20 Pro Detail Specification

Launch Date21 मई 2024
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
Dimension164.3 x 75.4 x 8.2 mm
Weight194 ग्राम
SIMड्यूल सिम (नेनो-सिम, ड्यूल स्टैंड-by
Display7.78 inch, AMOLED, 144Hz, 1300nits (peak)
Resolution1080 x 2436 px
OSAndroid 14, XOS 14
ChipsetMediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4 nm)
RAM8 GB, 12 GB
ROM256 GB UFS 3.1
ChargingFast Charging with 45 watt wired
Battery5000 mAh
ColorsMecha Blue, Mecha Orange, Mecha Silver  
FingerPrintFingerprint (under display, optical)  
Rear Camera108 MP Tripple Camera
Front Camera32 MP

Leave a Comment