iQOO Pad Series : बाजार मे तहलका मचाने आ रहे iQOO टैबलेट के दो जबरदस्त मॉडल

अगर आप नया टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो iQOO Pad सीरीज ने दो नए मॉडल iQOO Pad 2 व iQOO Pad 2 Pro लॉन्च करती हैं जिसमें आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर देखने को मिल जाते हैं तथा इसकी कीमत भी बहुत ही किफायती रहने वाली है अगर आप बेहतरीन टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो iQOO के मॉडलों की तरफ जा सकते हैं इस कंपनी के लिए दोनों टैबलेट बहुत ही जबरदस्त टीचर के साथ लॉन्च किए गए। इन टैबलेट के फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये। 

iQOO Pad 2 के फीचर्स 

 इस टैबलेट में आपको बहुत ही दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इसकी कीमत के किसी भी टैबलेट में आपको देखने को नहीं मिल सकते हैं iQOO के इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर, बड़ी बैटरी तथा फास्ट चार्जिंग, जबरदस्त डिस्प्ले के साथ और भी बहुत सारे पिक्चर देखने को मिल जाएंगे तो लिए हम इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

इसकी जबरदस्त डिस्प्ले 

अगर किसी टैबलेट की डिस्प्ले की बात की जाए तो आपको इसमें 144Hz की 12.1Inches की 1968×2800 Pixel रिज़ॉल्यूशन वाली IPS LCD  डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जो आपने टैबलेट मे आपके विजुअल एक्सपीरियंस को बहुत ही जबरदस्त बना देता है इस टैबलेट की यह डिस्प्ले बहुत ही दमदार है जो इसको बहुत खास बनाती है इस टैबलेट की बड़ी डिस्प्ले आपके सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को भी बहुत ही बेहतरीन बना देता है जिसमें आप एक अलग ही लेवल पर विजुअल एक्सपीरियंस ले पाते हैं। 

iQOO PAD 2 दमदार प्रोसेसर  

कंपनी में अपने इस टैबलेट में Snapdragon 8s Gen3 (4nm) Octa Core प्रोसेसर दिया है जो आपका टैबलेट को बहुत ही ज्यादा पावर प्रदान करता है जिससे आप अपने टैबलेट पर किसी भी बड़े ऐप को आसानी से चला पाते हैं। इस प्रोसेसर की मदद से आप अपने टैबलेट में गेमिंग भी बिना किसी लैग के कर पाते हैं। यदि आप गेमिंग करने के शौकीन है तो यह टैबलेट आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इस टैबलेट में बहुत ही ज्यादा पावरफुल है जिससे आप हाई ग्रैफिक्स पर गेमिंग का मजा आसानी से ले सकते हैं। 

Camera setup

इस लेटेस्ट टैबलेट के रियर में आपको 8Megapixel का मेन कैमरा तथा इसके फ्रंट में आपको 5Megapixel का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा। इस टैबलेट के सेल्फी कैमरा की मदद से आप हाई ग्रैफिक्स पर वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं जिसमें आपको अच्छी क्वालिटी देखने को मिल जाएगी। कंपनी ने टैबलेट के हिसाब से इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का कैमरा जो आपको बहुत पसंद आने वाला है इस टैबलेट के कैमरा क्वालिटी को देखकर आपको बहुत ही खुशी मिलेगी। 

Storage Setup

अगर हम इसके स्टोरेज सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB तथा 256GB इंटरनल स्टोरेज व 12GB रैम के साथ 256GB तथा 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा। इस टैबलेट के बड़े स्टोरेज सेटअप की मदद से आप अधिक से अधिक डाटा स्टोर कर सकते हैं जो आपके कार्य को और भी सरल बनाने में आपकी मदद करता इस टैबलेट का स्टोरेज सेटअप आपको बहुत पसंद आने वाला है जिससे आप अधिक से अधिक डाटा अपने टैबलेट में स्टोर कर पाते है।

बैटरी और चार्जिंग सेटअप

कंपनी ने अपने इस टैबलेट में 10000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सेटअप दिया है जआ आपके बहुत कम आने वाला है। इस टैबलेट की बड़ी बैटरी होने के कारण आपको इसे बार बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है तथा इसकी फास्ट चार्जिंग की मदद से आप बहुत कम समय में अपना टैबलेट चार्ज कर पाते हैं जिससे आपका कीमती समय बर्बाद नहीं होता है इस टैबलेट में आपको 5 वाट की रिवर्स चार्जिंग का भी सेट अप देखने को मिल जाएगा जिससे आप सफर पर जाते समय अपनी टैबलेट से ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं। 

क्या है कीमत

अगर हम किस टैबलेट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 29000 रुपए के आसपास देखने को मिल सकती है अगर आप भी नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आप आईटीओ के इस टैबलेट की ओर जा सकते हैं इस टैबलेट के दमदार फीचर आपको बहुत पसंद आएंगे तथा इसकी कीमत भी इसके फीचर्स को देखते हुए बहुत ही किफायती रखी गई है। 

एक नजर में

Summery

iQOO ने दो नए टैबलेट मॉडल, iQOO Pad 2 और iQOO Pad 2 Pro लॉन्च किए हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और किफायती कीमतों के साथ आते हैं। इन टैबलेट्स में स्नैपड्रैगन 8s Gen3 (4nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 144Hz की 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, और 10000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। iQOO Pad 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे वीडियो कॉलिंग का अनुभव बेहतरीन होता है। स्टोरेज विकल्पों में 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB, और 12GB/512GB शामिल हैं। इसकी कीमत लगभग 29,000 रुपये है, जो इसके दमदार फीचर्स को देखते हुए काफी किफायती है।

Specification

FeatureSpecification
Display12.1 inches, 144Hz, 1968×2800 Pixel, IPS LCD
ProcessorSnapdragon 8s Gen3 (4nm) Octa Core
Rear Camera8 Megapixel
Front Camera5 Megapixel
RAM8GB / 12GB
Internal Storage128GB / 256GB / 512GB
Battery10000mAh
Charging44W Fast Charging, 5W Reverse Charging
PriceApproximately ₹29,000

Leave a Comment