Kia EV3 SUV : सिंगल चार्ज पर 600Km रेंज, जानें फीचर्स और कीमत

Kia ने अपने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की रेंज मे बिल्कुल नई एंट्री लेवल आल इलेक्ट्रिक Kia EV3 SUV को को ग्लोबली पेश कर दिया है। इस 5 सीटों वाली SUV कार को दो ट्रिम्स स्टैंडर्ड और GT लाइन मे पेश किया गया है। इसमें आपको 9 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। अगर EV3 की लूकिंग की बात की जाए तो यह EV9 से काफी हद तक मिलती है। Kia अपनी इस इलेक्ट्रिक कर में क्लास लीडिंग केबिन स्पेस, फीचर्स और ड्राइविंग रेंज देने का दावा कर रही है। कंपनी का यह दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कर को मात्र एक बार चार्ज करने पर इसे आप 600 किलोमीटर तक की रेंज तक चला सकते हैं। वही है इलेक्ट्रिक कर 7.5 सेकंड में 0 से 100Kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। 

KIA EV3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ये भी पढ़े :- TATA Nexon SUV : मात्र ₹1 लाख के डाउनपेमेंट मे घर लाइये सपनो की कार

एक्सटीरियर

Kia EV3 के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए इसके एक्सटीरियर में ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल, टाइगर नोज से इंस्पायर्ड फ्रंट फेसिया,L-Shape LED DRLs, क्यूबिकल आकर के एलईडी हेडलैंप्स और निचले बंपर चौड़े एयर इनलेट मिलते हैं। कर के किनारो पर चौकोर व्हील आर्च।, व्हाइट इंसर्ट के साथ ब्लैकआउट एलॉय व्हील, ब्लैक आउट पिलर,फ्लश-फिटिंग फ्रंट डोर हैंडल और सी-पिलर माउंटेड  रियर डोर हैंडल मिलते हैं। यह सभी एलिमेंट मिलकर इसको एक फ्लैगशिप मॉडल बनाते हैं। हम इसके बैक की बात करें तो इसमें आपको दोनों सिरों पर फैले L- शेप के LED टेल लैंप मिल जाते हैं, ब्लैक क्लैडिंग के साथ बड़ा बंपर,रूफ स्पॉईलर, शार्क-फिन एंटीना, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ दी जाती है। इस SUV कार मॉडल में आपको कुल मिलाकर 9 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जो की बहुत ही जबरदस्त होने वाले हैं इस एसयूवी कर को खरीद कर आपको बहुत ही ज्यादा खुशी मिलने वाली है क्योंकि इसके फीचर्स बहुत ही जबरदस्त है जो आपको बहुत पसंद आएंगे यह अपने सेगमेंट की सबसे बेस्ट कर होने वाली है। 

इंटीरियर

Kia EV3 के इंटीरियर की बात की जाए तो इसका केवल ऑफसेट Kia लोगो के साथ थ्री-स्पोक स्टेयरिंग  व्हील, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए ट्विन 12.3 इंच डिस्प्ले, स्टोरेज के साथ फ्लोटिंग सेंसर कंट्रोल, 360 डिग्री सराउंड कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग,वायरलेस चार्जर,ऑटो-डिमिंग IRVM, और ADAS सुइट जैसे फीचर से लैस है। इसमें आपको 460 लीटर का बूट स्पेस तथा 25 लीटर का फ्रंक मिल जाता है। 

डायमेंशन

अगर हम इस SUV कार के डाइमेंशन की बात करें तो EV3 की लंबाई 4300mm , चौड़ाई 1850mm तथा इसका व्हीलबेस 2680mm है। यह इलेक्ट्रिक SUV फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ ब्रांड के ई-जीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। 

KIA EV3 की बैटरी पॉवर और रेंज

अगर इस एसयूवी कार की बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको दो ऑप्शन 58.3kWh और 81.4kWh मिल जाते हैं।जिसकी मैक्सिमम ड्राइविंग रेंज 600 किलोमीटर तक होती है। इस बैट्री पैक को मैच 31 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। यह एसयूवी कर मात्र 7.5 सेकंड में 0 से 100Km/hकी स्पीड पकड़ सकती है। बहुत ही काम कंपनियों की कारों में आपको इतनी रेंज देखने को मिल पाती है इलेक्ट्रिक कर की रेंज में यह कर एक अलग ही लेवल की परफॉर्मेंस देती है इस कर को खरीदने के बाद आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे तथा आप इस कर को खरीदने के बाद इलेक्ट्रिक कर का सपना बहुत ही दिखाई थी दामों में कर पाएंगे। 

यह इलेक्ट्रिक कर आपको बहुत जल्द ही मार्केट में देखने को मिलने वाली है तथा हमें अभी इसके प्राइस रेंज के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है जैसे ही हमें इसके प्राइस रेंज की जानकारी मिलती है हम आपको सबसे पहले सूचित करने की कोशिश करेंगे यह कर इलेक्ट्रिक कर की दुनिया में क्रांति लाने वाली है क्योंकि इसकी रेंज इस कर को बहुत खास बनाती है बहुत ही काम कारों में अभी कितनी रेंज प्रदान की गई है। 

यदि आप भी इलेक्ट्रिक कर लेने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि आने वाली है इलेक्ट्रिक कर आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकती है जिसे खरीद कर आप बिल्कुल संतुष्ट हो पाएंगे क्योंकि इस कार्य में बहुत ही जबरदस्त पावर के साथ बेहतरीन रेंज दी गई है जो कि इस कर को बहुत खास बनाती है अगर आप कर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप थोड़ा सा वेट और कर लें जिससे आप बेहतर इलेक्ट्रिक कर खरीद सके। 

Leave a Comment