Maruti Suzuki Swift 2024 : धांसू लुक और फीचर्स वाली नई स्विफ्ट 

Maruti Suzuki Swift 2024 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है, कंपनी ने इसमें कई सारे फीचर्स दिए हैं तथा इसकी लुकिंग में भी आपको एक अलग ही लेवल की चेंज देखने को मिल जाएगी।अगर आप भी नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो Maruti Suzuki Swift 2024 आपको बहुत पसंद आने वाली है मारुति ने अपने सभी मॉडलों पर अलग-अलग काम करना शुरू कर दिया है। जिससे उनके फीचर्स और लुक में बहुत ही बेहतरीन बदलाव आ चुका है, हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसके फीचर्स  के बारे में बताते हैं। 

कंपनी ने अपनी इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट कर में कई सारे कॉस्मेटिक चेंज के साथ नया इंजन भी दिया है और साथ ही इसके डाइमेंशन में भी अंतर आ गया है। यह न्यू जनरेशन कर मारुति की पहली ऐसी हैचबैक भी बन गई है जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग आपको देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने इसमें एपिक एडिशन एसेसरीज टाइप को जोड़ा है जिससे इसमें 26 से भी अधिक नए फीचर्स मिल जाते हैं । LXi ट्रिम की तुलना में इसकी कीमत ₹67,878 ज्यादा हो सकती है। 

ये भी पढ़े :- TATA Nexon SUV : मात्र ₹1 लाख के डाउनपेमेंट मे घर लाइये सपनो की कार

ये भी पढ़े :- Kia EV3 SUV : सिंगल चार्ज पर 600Km रेंज, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़े :- फेस्टिव सीजन से पहले टाटा लॉन्च करने जा रही है एक जबरदस्त मॉडल Tata Curvv

ये भी पढ़े :- हम लेकर आ गए है मई 2024 की सबसे ज्यादा ट्रेंड मे चलने वाली कारों की लिस्ट

Maruti Suzuki Swift 2024 के नये फीचर्स

Maruti Suzuki Swift 2024 एपिक एडिशन में एक शानदार पियानो ग्लास ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के साथ एलइडी फोग लाइट, बोनट डिकल्स, फ्रंट क्वार्टर पैनल डीकल्स, ग्लास ब्लैक 14-इंच व्हील कवर, डोर वाईजर देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको क्रोम इंसर्ट, शोल्डर लाइन पर क्रोम लाइनिंग, क्रोम इनसाइड के साथ ग्लास ब्लैक रूफ स्पॉयलर, क्रोम डोर हैंडल, साइड मोल्डिंग, एक एंटीना, कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ ORVM कैप और बहुत कुछ इसमें शामिल होने वाला है। 

इंटीरियर

इस कार के इंटीरियर में आपको 7 इंच का पायनियर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर मिल जाएंगे। इसमें आपको दो पायनियर के और बाकी दो जेबीएल के स्पीकर देखने को मिलेंगे। इस न्यू जनरेशन कार में आपको ड्यूल टोन लेदरेट सीट कवर, लेदरेट स्टेरिंग कवर, और बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा। बिना किसी ऐसे सीरीज के स्टैंडर्ड तौर पर स्विफ्ट बेस LXi ट्रिम में कई सारे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। उनमें से सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, चारों पावर विंडो, ऑटो अप डाउन, ड्राइवर विंडो, एलइडी टेल लाइट्स, प्रोजेक्ट हैडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल एसिस्ट, ESP और कई सारे मैनफीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे। 

पावरफुल इंजन

इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट में आपको बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिल जाएगा जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बेहतर बना सकता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2 लीटर Z 12E 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 80bhp की पॉवर और 112nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिल जाएगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। अगर इस न्यू जनरेशन Maruti Suzuki Swift 2024 की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी इसके मैन्युअल FE वेरिएंट के लिए 24.80Kmpl और ऑटोमेटिक FE वेरिएंट के लिए 25.75Kmpl  माइलेज का दावा करती है।

Specification

CategorySpecification
Engine1.2-liter Z Series Petrol Engine
Power80 bhp
Torque112 Nm
Transmission5-speed Manual / 5-speed Automatic
Fuel EfficiencyManual: 24.80 kmpl <br> Automatic: 25.75 kmpl
Dimensions (LxWxH)3845 mm x 1735 mm x 1530 mm
Wheelbase2450 mm
Seating Capacity5
AirbagsDual Front, Side, and Curtain Airbags
Infotainment7-inch Pioneer Touchscreen with Apple CarPlay, Android Auto
Safety FeaturesABS with EBD, Hill Hold Assist, Electronic Stability Program (ESP)
Exterior FeaturesLED Headlamps, 14-inch Alloy Wheels, Body-Colored ORVMs
Interior FeaturesDual-Tone Leatherette Seats, Leather-Wrapped Steering Wheel
WarrantyStandard Manufacturer Warranty

अगर आप भी नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो Maruti Suzuki की न्यू जेनरेशन स्विफ्ट कार आप खरीद सकते हैं इसमें दिए जाने वाले बिल्कुल आपको बहुत पसंद आएंगे तथा इस कार की सेफ्टी में भी कंपनी ने बहुत ही बदलाव किया है जो आपको बहुत पसंद आने वाला है अगर इस कार की ओवरऑल सभी चीजों की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें बहुत अधिक बदलाव कर दिए हैं जो आपको बहुत पसंद आएंगे कंपनी ने अपने इस न्यू जनरेशन स्विफ्ट में लुकिंग में भी बहुत जबरदस्त बदलाव किया है जो आपको इस कर को खरीदने के लिए मजबूर कर देगी। 

Leave a Comment