Realme GT 6T 5G : आज लॉन्च हुआ बिल्कुल लेटेस्ट धमाकेदार फीचर्स के साथ 

Realme आज अपने 5G स्मार्टफोन की रेंज में एक बिल्कुल लेटेस्ट धमाकेदार प्रोसेसर के साथ अपना Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं इस स्मार्टफोन में आपको बिल्कुल लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। 

Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन के बिल्कुल लेटेस्ट धमाकेदार फीचर्स

आज लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में बहुत ही जबरदस्त धमाकेदार फीचर्स दिए हैं जिसमें आपको बिल्कुल लेटेस्ट स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा तथा इसमें आपको सोनी का कैमरा भी देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन की कीमत मिड रेंज होने के बावजूद यह स्मार्टफोन फ्लैक्सिबल के स्मार्टफोन को आसानी से टक्कर देता है इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

इसकी फ्लैगशिप लेवल डिस्प्ले

कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 120Hz की 6.78 Inches की 1.5K Resolution वाली LTPO Amoled डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000Nits तक जाती है ।जिसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन देखने को मिल जाती है। इस ग्लास की मदद से आपकी स्क्रीन लगभग अनब्रेकेबल हो जाती है जिससे आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन सुरक्षित रहती है। 

बिल्कुल लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर

अगर इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में बिल्कुल लेटेस्ट Snapdragon 7+ Gen 3 5G प्रोसेसर दिया है जो आपके स्मार्टफोन को एक अलग ही पावर प्रदान करता है इस प्रोसेसर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में गेम आसानी से खेल पाते हैं जिसमें आपको किसी भी प्रकार का लेग दिखाई नहीं देता है क्योंकि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर का अंतूतू बेंचमार्क लगभग 15 लाख से ऊपर है जिस कारण इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बहुत ही जबरदस्त हो जाती है। 

कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में आपको 50Megapixel Sony OIS मैन कैमरा के साथ 8Megapixel Wideangle का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है तथा इसके फ्रंट में आपको 32Megapixel का 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला सेल्फी कैमरा मिल जाता है इस कैमरा सेटअप की मदद से आप बिल्कुल प्रोफेशनली वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी कर पाते हैं यह कैमरा सेटअप किसी भी DSLR कैमरा को टक्कर देने में किसी भी प्रकार से पीछे नहीं है। 

स्टोरेज सेटअप

अगर हम इस स्मार्टफोन के स्टोरेज सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम के साथ 128GB तथा 256GB और 12GB रैम के साथ 256GB तथा 512GB इंटरनल स्टोरेज का स्टोरेज सेटअप देखने को मिल जाता है। यह स्टोरी सेटअप आपको अधिक से अधिक डाटा स्टोर करने में मदद करता है जिससे आप अपने काम का कीमती उत्तर आसानी से स्टोर कर पाते हैं। 

बैटरी तथा चार्जिंग सेटअप

Realme ने अपने इस स्मार्टफोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W की Supervooc चार्जिंग का सेटअप दिया है। जिससे आप बहुत ही कम समय में अपने स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाते हैं और अपना कीमती समय बचा पाते हैं इसकी बड़ी बैटरी होने के कारण आपको इस बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है। 

क्या है कीमत

आज लॉन्च हुए Realme GT 6T 5G स्मार्टफोन की Amazon पर शुरुआती Original कीमत ₹33,999 है लेकिन लॉन्चिंग कीमत मात्र ₹30,999 रुपए रखी गई है जिस पर आप बैंक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट लगाकर किस मात्रा ₹26,999 में अपना बना सकते हैं। तो बिना कोई देरी किए आने वाली सेल में आप इसे आसानी से अपना बना सकते हैं अगर आप भी फ्लैगशिप लेवल वाला मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन आप खरीद सकते हैं। 

एक नजर में

Summary

भारत में लॉन्च हुआ Realme GT 6T 5G प्रभावशाली फीचर्स से लैस है। यह भारत में snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट वाला पहला फोन है और इसके 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले पर 6000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50MP Sony मैंन कैमरा और 8MP वाइड-एंगल लेंस शामिल है। 5500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ यह एक पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन है। बेस मॉडल की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है।

Specification Table

SpecificationDetails
Launch22 May 2024
Design 
Dimensions162 x 75.1 x 8.7 mm
Weight191g
ColorsFluid Silver, Razor Green
Display 
TypeLTPO AMOLED
Size6.78 inches
Resolution2780 x 1264 pixels
Refresh Rate120Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Performance 
ChipsetSnapdragon 7+ Gen 3
CPUOcta-core
GPUAdreno 732
RAM8GB/12GB
Internal Storage128GB/256GB/512GB
Camera 
Rear CameraDual Camera Setup
– Main Sensor50MP
– Ultra Wide8MP
Front Camera16MP
Video Recording4k
Battery 
Capacity5500mAh
Charging120W Fast Charging, Wired, 1-50% in 10 min (ads)
Software 
Operating SystemAndroid 14, Realme UI 5.0
Connectivity 
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
NFCYes
USBUSB Type-C 2.0
Sensors 
Fingerprint SensorIn-display Optical
Face UnlockYes
AccelerometerYes
GyroscopeYes
Proximity SensorYes
CompassYes

Leave a Comment