Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी कई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है जो की अलग-अलग सीसी सेगमेंट में होने वाली है इसमें आपको 350सीसी, 450सीसी तथा 650 सीसी के इंजन में अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में Royal Enfield ने अपना अलग ही दबदबा बना रखा है ऐसे में Royal Enfield की आने वाली नई बाइक बाजार मैं खलबली मचाने आ रही है अगर आप भी नई बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो Royal Enfield की आने वाली यह बाइक आपके लिए बहुत ही जबरदस्त साबित हो सकती हैं आइये हम आपको इन बाइक्स के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं।
इसमें आपको पांच नए मॉडल देखने को मिल जाएंगे जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं इन बाइक्स की लुक्स और फीचर्स बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है जिन्हें देखकर आपको इसे प्यार हो जाएगा और आप इन्हें खरीदने बिना रह नहीं पाएंगे तो अगर आप भी नई बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करने के बाद आपको भारतीय बाजार में इन मॉडलों को खरीदने को मिल जाएगा तो लिए हम इन बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1 : Classic 350 Bobber
Royal Enfield की यह बाइक J- सीरीज प्लेटफार्म पर आधारित Goan क्लासिक का ही स्टाइलिश वर्जन होगी। अगर इसके लुक्स की बात की जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इसमें Bobber स्टाइल देखने को मिल सकता है। जैसा कि आपको जावा 42 में Bobber स्टाइल देखने को मिला था ऐसा ही इस बाइक में भी आपको देखने को मिल सकता है। इसमें आपको 350 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा जो 20.2hp की पावर और 27nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत आपको लगभग ₹2.35 लाख एक्स शोरूम प्राइस देखने को मिल जाएगी। हम आपको बता दें कि इसकी पेटेंट इमेज लीक हो चुकी है।
2 : Guerrilla 450
Royal Enfieldगोरिल्ला 450 में आपको 452 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा। जो 8000 आरपीएम पर 40bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 40nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ स्लीपर और एसिस्ट क्लच से लैस किया जाएगा। इसके अलावा आपको इस बाइक में एक साइड माउंटेड एग्जास्ट यूनिट,स्प्लिट सीट्स, राइट मोड्स, राइट बाय-बायर थ्रोटल और एक प्लाटिंग सर्कुलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े :- TATA Nexon SUV : मात्र ₹1 लाख के डाउनपेमेंट मे घर लाइये सपनो की कार
ये भी पढ़े :- TATA Nexon SUV : मात्र ₹1 लाख के डाउनपेमेंट मे घर लाइये सपनो की कार
3 : Classic 650 Twin
क्लासिक 650 ट्विन में आपको पॉपुलर क्लासिक 350 के जैसे ही फीचर देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको सिल्वर केसिंग, पायलट लैंप्स, सिंगल पीस सेट सेटअप के साथ आपको गोल LED हेडलैंप भी देखने को मिल सकती है। क्लासिक 650 ट्विन में पावर ट्रेन के तौर पर 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा जो 47 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 52nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक के इंजन को सिक्स स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। हाल ही में क्लासिक 650 ट्विन के स्पाई शॉट ऑनलाइन लीक हुए हैं।
4 : Bullet 650
Royal Enfield की बुलेट 650 में रेट्रो स्टाइल को बरकरार रखते हुए इसमें गोलाकार हेडलैंप और गोल रियर व्यू मिरर, क्लासिक टियर ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, और बायर स्पोक व्हील्स के साथ हाइलाइट किया गया है। बुलेट 650 की पावर की बात की जाए तो इसमें आपको 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह ऑयल कूल्ड यूनिट 47bhp की पावर तथा 52.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके ब्रेकिंग सेटअप में आपको फ्रंट में 320mm और रियर में 240mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है।
5 : Royal Enfield Scram 650
Royal Enfield की अपकमिंग बाइक में Scram 650 भी शामिल है। इस बाइक में भी आपको 648 सीसी का पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन यूनिट देखने को मिल जाता है। यह एयर कूल्ड यूनिट 47bhp की पॉवर और 52.3nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें आपको 6- स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स देखने को मिल जाएगा। बीते दिनों Scram 650 को चेन्नई की सड़कों पर दौड़ते हुए देखा गया है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन हमारे हिसाब से इस बाइक की लॉन्चिंग डेट इसी 2024 के आने वाले कुछ महीनो में आपको देखने को मिल जाएगी।